गाजियाबाद। शास्त्रीनगर में पुलिस चेक पोस्ट के पास हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में दोनों पक्षों से गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों से पुलिस ने चार पिस्टल, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। मंगलवार को आरोपी कोर्ट में पेश किए गए, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। कविनगर एसएचओ अब्दुल रहमान सिद्दीकी ने बताया कि एक पक्ष से महिंद्रा एंक्लेव निवासी देव उर्फ दिवांश और शाहपुर बम्हेटा निवासी विकास उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया गया है, जबकि इनका साथी रोहित निवासी रजापुर फरार है। वहीं, दूसरे पक्ष से कविनगर एम-ब्लॉक निवासी नैतिक शर्मा, मिसलगढ़ी मसूरी निवासी राजीव, गोविंदपुरम निवासी संजू तथा अनमोल निवासी काजीपुरा मसूरी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पक्षों ने शास्त्रीनगर में राज गैस चौपला चेक पोस्ट के पास सोमवार को एक-दूसरे पर गोलियां बरसाई थीं। पिछले कुछ दिनों से दोनों पक्षों में टशनबाजी चल रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *