गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ के चौकी तुलसी निकेतन क्षेत्र हर्ष विहार-2 में गली नंबर-5 में कल रात 1:30 बजे डेयरी के अंदर कुल 3 गोवंशों की हत्या करने की सूचना मिली | इस खबर के फैलते ही स्थानीय लोग वहां पहुंच गए और हंगामा करने लगे साथ ही गोवंशों के अवशेषों को उठाने नहीं दे रहे थे।
स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने कई घंटे तक खूब हंगामा किया और किसी मीडिया संस्थान के न पहुंचने तक रोकने की बात कही। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराकर गोवंशों के अवशेष ले गए।
पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक टेंपो, मोटरसाइकिल, स्कूटी मौके से बरामद की है। क्षेत्रीय पार्षद वह हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी और पुलिस के समझाने पर स्थानीय निवासियों ने सुबह करीब 7:00 बजे गोवंश अवशेषों को जाने दिया।