कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर में रहने वाले डा सुरेश चंद्र शर्मा के साथ 2,07,747 रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उन्हें फर्जी फोन कॉल कर इंश्योरेंस पालिसी जमा कराने के नाम पर यह धोखाधड़ी की गई है। पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजनगर निवासी डा सुरेश चंद्र शर्मा के अनुसार, उन्हें एक फोन कॉल आया। फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनकी इंश्योरेंस पालिसी का पेमेंट बकाया है और अभी जमा नहीं कराने पर पेनल्टी लग जाएगी। ऐसे में तुरंत इसका पेमेंट कर दें, ताकि पेनल्टी ना लगे। फिर उसने कंपनी का खाता नंबर बताकर एक खाता नंबर का आईएफएससी कोड दिया। मैंने उसके द्वारा बताए खाते में अपने पिता आनंदो प्रसाद के इलाहबाद बैंक शाखा से दो चेक 1,16,115 रुपये और 91632 रुपये एनएफईटी करा दिए। इसके बाद मैंने इंश्योरेंस कंपनी के कस्टम केयर पर फोन कर पैसे जमा कराने की बात पूछी तो उन्होंने पैसे जमा नहीं होने की बात कही। मुझे शक हुआ तो मैंने बैंक जाकर पता किया। मुझे पता चला कि जिस खाते में पैसे जमा हुए हैं वह इंडिया बैंक की बरेली शाखा में आशु पटेल के नाम है। जिस नंबर से मुझे फोन आया था वह अभी भी चल रहा है। उन्होंने मामले की जांच कर पैसे वापस दिलाने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here