गाजियाबाद के विजयनगर थानाक्षेत्र की कैलाश नगर कॉलोनी में मंगलवार सुबह कुत्ता घुमाने के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। सीओ प्रथम अभय कुमार मिश्र ने बताया कि कैलाश नगर कॉलोनी निवासी अतर सिंह अपने कुत्ते को टहलाने के लिए निकले थे। इसी दौरान उनके छोटे भाई रोबिन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
इसी विवाद में रोबिन ने सड़क पर पड़े रॉड को उठाकर अतर सिंह के सिर पर मार दिया। रॉड लगते ही अतर सिंह जमीन पर गिरकर तड़पने लगे और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here