ग़ाज़ियाबाद नेहरू युवा केन्द्र, ग़ाज़ियाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शम्भू दयाल कॉलेज के तत्वावधान में कोरोना जागरूकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया । रैली का शुभारंभ शम्भू दयाल कॉलेज की प्राचार्य डॉ मंजू गोयल, जिला युवा समन्वयक देवेन्द्र कुमार एवं लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। रैली शम्भू दयाल कॉलेज से चलकर, घण्टाघर को होते हुए कोतवाली, रेलवे रोड से चौधरी मोड़ होती हुई वापस शम्भू दयाल कॉलेज में ही सम्पन्न हुई। रैली के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको एवं युवा मंडल के पदाधिकारियों द्वारा मास्क एवं दो गज की दूरी का संदेश दिया गया।
जिला युवा समन्वयक देवेंद्र कुमार ने बताया कि महामारी से हमे अभी सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। जागरुकता रैली को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीलम गर्ग, डॉ अजय उपाध्याय का विशेष सहयोग रहा। युवा मण्डल अध्यक्ष तालिब, आज़ाद अन्सारी, प्रियंका, सुप्रिया, सनोवर खान उर्फ सोनू, मनोज, रूपेश, सत्यम, साधना एवं लता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here