गाज़ियाबाद कोविड की रोकथाम के लिए विकास भवन में संचालित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में कार्यरत डॉक्टर एवं फार्मासिस्ट समेत 138 संक्रमित शनिवार को मिले हैं। डॉक्टर एवं फार्मासिस्ट को होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही विकास भवन में संचालित कंट्रोल रूम (नियंत्रण कक्ष) को सैनिटाइज करने के लिए 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। कंट्रोल रूम के प्रभारी व एडीएम वित्त यशवर्धन श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है।
लोनी की मुस्तफाबाद कॉलोनी में स्वास्थ्य विभाग की टीम को संक्रमित बाप-बेटा घर से बाहर घूमते मिल गए। टीम ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। तत्काल पुलिस के साथ एक टीम एंबुलेंस लेकर पहुंची और उक्त दोनों संक्रमितों को कोविड एल-2 संयुक्त अस्पताल, संजयनगर में भर्ती कराया गया है। दोनों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जांच कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
जिले के किसी गांव में पहली बार 30 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। ट्रॉनिका सिटी से सटे गांव डुंगरावली में दो दिन में कोरोना संक्रमित हुए 30 व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड एल-3 अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें सात बुजुर्ग, महिलाएं और छह बच्चे भी शामिल हैं। बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस पूरे गांव को सील करने के साथ ही सक्रीनिग कराने की तैयारी की जा रही है।