गाजियाबाद प्रताप विहार सेक्टर-12 के एम-ब्लॉक में रहने वाली नमिता सक्सेना प्रताप विहार के ही चिल्ड्रेन एकेडमी में शिक्षिका हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे स्कूल से घर लौट रही थीं। जैसे ही वह घर के पास पहुंचीं तो बाइक सवार नकाबपोश बदमाश ने उनके गले से चेन लूट ली। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हो गए लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए। घटना का पता लगते ही विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ फर्स्ट अभय मिश्र का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है।विजयनगर थानाक्षेत्र के प्रताप विहार सेक्टर-12 में बाइकर्स गैंग के बदमाश ने स्कूल से लौट रही शिक्षिका नमिता सक्सेना से दिनदहाड़े सोने की चेन लूट ली। शिक्षिका ने शोर भी मचाया लेकिन लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बदमाश भाग गए। करवा चौथ पर महिला से लूटपाट की सूचना पर पुलिस दौड़ी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वारदात एक कैमरे में रिकॉर्ड मिली। पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बाइक पर नहीं थी नंबर प्लेट
बदमाशों ने लूटपाट पूरी प्लानिंग के साथ की। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर पुलिस ने बाइक का नंबर लेने की कोशिश की लेकिन उस पर नंबर प्लेट नहीं थी। इसके अलावा बदमाश ने पहचान छिपाने के लिए हेलमेट भी पहना हुआ था। साथ ही चादर ओढ़ रखी थी। पुलिस बदमाश को ट्रेस करने के लिए अन्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।