अपर पुलिस अधीक्षक ईरज राजा के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने पांच हॉस्पिटल्स में छापेमारी की गई जिसमे नागर हॉस्पिटल, गणेश हॉस्पिटल, नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल, ली क्रेस्ट हॉस्पिटल व अटलांटा हॉस्पिटल एसडीएम, ड्रग इंस्पेक्टर एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी भी छापेमारी दल के सदस्य थे कालाबाजारी एवं स्टॉकिंग चेक करने के उद्देश्य से रिकॉर्ड मेंटेनेंस देखा गया नागर अस्पताल लोहिया नगर में मेडिकल स्टोर की चेकिंग के दौरान पाया गया कि इनको लगभग 250 रेमदेसीविर प्राप्त हुए हैं जोकि इनको 6 अप्रैल से प्राप्त हो रहे हैं लेकिन नागर हॉस्पिटल 25 अप्रैल को कोविड हॉस्पिटल डिक्लेअर हुआ है इस हॉस्पिटल के मेडिकल स्टोर के द्वारा डायरेक्ट लोगों को रेमदेसीविर बेचा जा रहा था और उसका भी कोई भी रिकॉर्ड सही तरीके से इसके पास मेंटेन नहीं पाया गया जो मरीज नागर अस्पताल में भर्ती थे उनको भी रेमदेसीविर नहीं दिया गया और सारा रेमदेसीविर दुकान से ही बेच दिया गया जानकारी करने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया और समय दिए जाने के उपरांत भी रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किए गए। कंप्यूटर का डाटा का बैकअप बना लिया गया है और उसको भी जांचा जा रहा है इसके अलावा गणेश हॉस्पिटल, नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल, ले क्रेस्ट हॉस्पिटल और अटलांटा हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड मेंटेनेंस में कुछ त्रुटियां पाई गई। हॉस्पिटल प्रशासन को इन त्रुटियों को तत्काल दूर करने एवं सही तरीके से रिकॉर्ड बनाने के लिए निर्देशित किया गया है और बताया गया कि सही तरीके से रिकॉर्ड बनाकर तय समयसीमा में टीम के समक्ष प्रस्तुत करें अन्यथा आप के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी इस पूरे प्रकरण की जाँच रिपोर्ट जिलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद आवश्यक कार्रवाई हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गई है और हॉस्पिटल के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *