गाजियाबाद। विजयनगर में शादी से कुछ दिन पहले युवती पड़ोसी युवक के साथ फरार हो गई। वह अपने साथ घर में रखे गहने और नकदी भी ले गई। काफी खोजबीन के बाद भी सुराग न लगने पर पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर दी। पड़ोसी युवक व उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है।
युवती के पिता का कहना है कि 25 अक्तूबर को बेटी की बरात आनी थी। घर में शादी की तैयारी हो रही थी, लेकिन 11 अक्तूबर को बेटी को पड़ोस में रहने वाला युवक बहला-फुसलाकर ले गया। आरोप है कि इसमें युवक की मां, भाभी व अन्य परिजन भी शामिल हैं। उनकी बेटी घर में रखे डेढ़ लाख रुपये व करीब तीन लाख के गहने भी ले गई। सीओ प्रथम महीपाल सिंह का कहना है कि आरोपी युवक व उसके परिजनों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया गया है। युवती की बरामदगी की कोशिश की जा रही है।