गाजियाबाद : राजनगर एक्सटेंशन से 27 अक्तूबर से अगवा कारोबारी पराग घोष का सुराग न लगने से क्षेत्र के लोगों में रोष है। आशियाना पाम कोर्ट निवासी कारोबारी की बरामदगी की मांग को लेकर सोमवार को क्षेत्र के लोगों ने एसएसपी कार्यालय पर पहुंच प्रदर्शन करने की तैयारी की तो पुलिस अधिकारी एक्सटेंशन में ही पहुंच गए। इसके बाद आशियाना पाम कोर्ट एओए अध्यक्ष हरीश त्यागी के नेतृत्व में पार्षद संजीव त्यागी के कार्यालय पहुंच लोगों ने कार्यवाहक एएसपी सिटी को ज्ञापन दिया। पुलिस अधिकारियों ने घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया।
एओए अध्यक्ष हरीश त्यागी ने कहा कि 27 अक्तूबर को ही पराग घोष के परिजनों ने थाना सिहानी गेट में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी, लेकिन सात दिन बाद भी पुलिस उनका सुराग नहीं लगा पाई है। इससे पूर्व विक्रम त्यागी अपहरण कांड में भी पुलिस फेल रही। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली से लोगों में रोष है। पार्षद संजीव त्यागी ने कहा कि राजनगर एक्सटेंशन में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। नवरात्र के दिनों में बदमाशों ने राजनगर एक्सटेंशन में ही एक ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट की कोशिश की। इसके अलावा आए दिन पर्स और चेन स्नैचिंग की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि राजनगर एक्सटेंशन में करीब 50 हजार से ज्यादा की आबादी है। इसके लिहाज से यहां पुलिसकर्मियों की संख्या बेहद कम है। रात के समय पुलिस गश्त भी नहीं करती है। इसकी वजह से यहां अपराधी ज्यादा सक्रिय हो रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने पराग घोष के लापता होने की घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। उन्होंने क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाए जाने का भी आश्वासन दिया