गाजियाबाद : बाइकर्स गैंग ने राजनगर सेक्टर-7 में कलेक्शन एजेंट से कैश लूटा तो रात के वक्त पूर्व विधायक डीपी यादव के भतीजे धर्मेंद्र से लूट की घटना को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में घंटों कांबिंग की, लेकिन उनका सुराग नहीं लग सका। धर्मेंद्र का कहना है कि सोमवार रात वह सेंट्रल पार्क से टहलते हुए हिंट चौराहे की तरफ जा रहे थे। राजनगर सेक्टर-4 के चौराहे पर बाइक सवार बदमाशों ने
उनका मोबाइल लूट लिया। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।