किरायेदारों ने जर्जर बिल्डिंग को तोड़ रहे मजदूरों पर किया पथराव
गाजियाबाद से मोदीनगर नाले के पास श्याम सिंह बिल्डिंग के नाम से लगभग 60 साल पुरानी बिल्डिंग है उसके मालिक का कहना है कि यह जर्जर हालात में है और कभी मुरादनगर जैसा हादसा हो सकता है और जिसकी वजह से सेकंडों लोगों की जान को खतरा है जिसकी वजह से उन्होंने आईआईटी रुड़की से इसकी जांच करा कर डीएम गाजियाबाद के आदेश आदेश अनुसार इसे तोड़ने का काम करा रहे हैं और जब वह आज इस बिल्डिंग को तुड़वा रहे थे तभी बिल्डिंग में रहने वाले दुकानदार और कुछ स्थानीय लोगों ने बिल्डिंग को तोड़ने वाले मजदूरों पर पथराव कर दिया हालांकि गोविंदपुरी पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर थे जिसके बावजूद पुलिस की मौजूदगी में बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूरों पर पब्लिक ने जमकर पथराव किया.
बिल्डिंग मालिक ने बताया की कुछ लोग इस बात का मुद्दा बनाकर इसमें राजनीति कर रहे हैं बिल्डिंग में सालों से रह रहे लोगों को गुमराह कर विवाद पैदा कर रहे हैं जबकि किरायेदारों का कहना है कि वह लगभग 50 साल से इस बिल्डिंग की दुकानों में व्यवसाय कर रहे हैं और बिल्डिंग मालिक साजिशन इस बिल्डिंग को तोड़ना चाहता है और बिल्डिंग के टूट जाने से उनकी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा ।