गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम में मोरटा फाटक के पास सोमवार देर शाम पकड़ी गई अवैध पटाखा फैक्टरी से करीब तीन करोड़ रुपये का विस्फोटक बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक फैक्टरी की लैब में नाइट्रिक एसिड में सिल्वर मिलाकर सिल्वर नाइट्रेट तैयार किया जा रहा था और इसमें एथेनॉल मिलाकर खतरनाक रसायन सिल्वर फेलुमिनेट बनाया जा रहा था। इस विस्फोटक को पत्थर की बजरी में मिलाकर पटाखे बनाए जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार फिरोजाबाद के मथुरा नगर निवासी रवि और आकाश, आर्यनगर निवासी राकेश, जीएल जैन कॉलेज के पीछे रहने वाले विष्णु, पीलीभीत के वीसलपुर निवासी संदीप और आंबेडकर नगर के फतेहपुर मानिकपुर निवासी अरविंद को गिरफ्तार किया गया है। रवि, संदीप और आकाश पटाखा फैक्टरी में लैब टेक्निशियन का काम देख रहे थे। राकेश और विष्णु सुपरवाइजर हैं, जबकि अरविंद मशीन ऑपरेटर है। फर्जी बिलों के सहारे दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की सप्लाई की जा रही थी। एसपी क्राइम डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि पटाखों के खरीदार कौन हैं और विस्फोटक बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री कहां से आ रही थी, इसका पता फैक्टरी संचालक की गिरफ्तारी के बाद ही चल सकेगा।
