उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में एक युवक ने बहन के ब्वॉयफ्रेंड की अपने दोस्तों से हत्या करवा दी। आरोपियों ने पहले उसे शराब पिलाई और फिर धारदार हथियार से उसका गला काट दिया। गाजियाबाद के एसपी (ग्रामीण) डॉ. ईरज राजा ने बताया कि गाजियाबाद की पूजा कॉलोनी का रहने वाला 18 साल का करन मंगलवार रात से लापता था पुलिस को ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित ग्रीन बेल्ट में बुधवार को युवक की लाश मिली थी। वह औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। अगले दिन सुबह पुलिस को उसका शव ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र से मिला। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि करन का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था। जब पुलिस ने लड़की से पूछताछ की तो पता चला कि लड़की का भाई अमित भी वारदात वाले दिन से लापता है। इसके बाद पुलिस ने कड़ियां जोड़ते हुए अमित और फिर उसके दो दोस्तों प्रदीप और सनी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अमित ने पुलिस को बताया कि करन उसकी बहन का ब्वॉयफ्रेंड था, यह बात उसे पसंद नहीं थी। बहन को कई बार समझाया भी था, लेकिन उसने करन से बात करना बंद नहीं किया। इसके चलते उसने करन की हत्या का प्लान बनाया और इसमें अपने दो दोस्तों प्रदीप और सनी को भी शामिल कर लिया।