आज़ दिनांक 08 जनवरी 2021 को भारतीय जनता पार्टी (BJP) गाजियाबाद की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैठक जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल की अध्यक्षता में लोनी टीला मोड़ पर संपन्न हुई।
जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के सहप्रभारी श्री संजीव चौरसिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सभी जिला/वार्ड/ ब्लाक/ विधानसभा संयोजक व सहसंयोजकों को वार्ड तथा ग्राम स्तर के अधिकृत प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने और जिताने का कार्य करना है।
मुख्य वक्ता श्री संजय राय प्रदेश मंत्री एवं प्रदेश प्रभारी जिला पंचायत चुनाव ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा पूरी तैयारी के साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जुट गई है। रणनीति बनाई जा रही है, आरक्षण व परिसीमन के बाद योग्य कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाने का कार्य किया जाएगा। बैठक का संचालन पंचायत चुनाव के संयोजक व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बसंत त्यागी ने किया तथा आयोजन भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा उत्तर प्रदेश के मंत्री व पंचायत चुनाव के ब्लॉक संयोजक योगेंद्र मावी ने किया।
इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा महानगर के अध्यक्ष संजीव शर्मा जिला व महानगर महामंत्री सभी जिला/वार्ड/ब्लाक/ विधानसभा/गांव/ के पंचायत चुनाव के संयोजक व सह-संयोजक व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।