Sahibabad। श्याम एंक्लेव में अपने मोबाइल से फोटो डिलीट न करने पर एक युवक ने दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी दोस्त को राजबाग मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हो गया है।
वृंदावन गार्डन स्थित पाइप मार्केट में केदारनाथ झा परिवार के साथ रहते हैं। उनका 22 वर्षीय बेटा रंजन मंगलवार को अपने दोस्त सूरज शुक्ला से मिलने श्याम एंक्लेव स्थित उसके ट्रांसपोर्ट कार्यालय गया था। दोनों आपस में बात कर रहे थे। इसी दौरान सूरज ने रंजन से मोबाइल में कुछ फोटो डिलीट करने को कहा। रंजन इसके लिए तैयार नहीं हुआ। दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया भी सूरज ने रंजन पर चाकू से हमला कर दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसको अस्पताल लेकर गई। जहां पर डॉक्टरों ने रंजन को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने रंजन के परिजनों को मामले के बारे में बताया। रंजन हाल में पढ़ाई पूरी कर नौकरी की तलाश कर रहा था, जबकि सूरज अपने पिता के काम में हाथ बंटाता है। रंजन के पिता केदारनाथ झा की तरफ से मामले में थाना साहिबाबाद में शिकायत दी गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से बोला-गुस्से में मारे थे चाकू
साहिबाबाद एसएचओ नागेंद्र चौबे ने बताया कि घटना के बाद से ही सूरज की तलाश की जा रही थी। पुलिस की एक टीम ने सूरज को राजबाग मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। वह भागने का प्रयास कर रहा था। पूछताछ में उसने वारदात की बात कबूल ली। उसका कहना है कि रंजन उसकी कुछ फोटो मोबाइल से डिलीट नहीं कर रहा था। गुस्से में आकर उसने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने सूरज के पास से चाकू भी बरामद किया है।