श्रीमान कलानिधि नैथानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी लोनी के पर्यवेक्षण में थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस पर दिनांक 05.01.21 को बुलेरो पिकअप गाड़ी सं0 DL1LY 5053 के ड्राइवर की जहर खुरानी कर बुलेरो मु0अ0सं0 13/21 धारा 392,328 पिकअप ले जाने के संबंध में भादवि पंजीकृत किया गया था.

उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 7-1-21 खड़कड़ी रोड घिटोरा मोड़ के पास से समय 4.35 बजे की घटना कार्य करने वाले निजाम आदि 6 नफर अभियुक्तगण को मय लूटी हुई एक बुलेरो पिकअप बरामद की गई व अभियुक्त निजाम से नाजायज चाकू बरामद हुआ. बरामदगी के आधार पर सभी अभीगण को सम्बंधित मु0अ0सं0 13/21 धारा 392,328,411,414 भादवि में मु0अ0सं0 15/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम निजाम को जेल भेजा गया.

गिरफ्तार करने वाली टीम

उ0नि0 श्री हरि मोहन दीक्षित

हे0का01466 ओविंदर

हे0का0144 चंद्रपाल सिंह

का02238नवनीत

का0 238 दीनदयाल

का0 542 विकास

का0 2602 सुनील कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *