गाजियाबाद : दो जज सहित जिले में 142 कोरोना के नए मरीज मिल हैं। स्वस्थ हो चुके 51 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक जिले में 18875 संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, इनमें 17659 स्वस्थ हो चुके हैं और 84 की मौत हो चुकी है। अभी 1132 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।
सोमवार को कचहरी में कैंप लगाया गया था। जांच के बाद दो जज, दो लिपिक व अर्दली में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद अदालत बंद कर दी गई। कचहरी में दो जज सहित चार स्टाफ संक्रमित मिलने से मंगलवार को अदालत बंद रहेगी। सैनिटाइजेशन के बाद बुधवार से फिर कामकाज फिर शुरू होगा। सचिव विजय गौड़ का कहना है कि कचहरी में न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता व कर्मचारियों के संक्रमित होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। प्रशासन को कचहरी परिसर में पुख्ता सफाई व्यवस्था कराने के साथ समय-समय पर सैनिटाइज कराया जाना चाहिए। साथ ही हफ्ते में एक दिन कोरोना जांच शिविर लगवाना चाहिए। बहरामपुर में तीन लोग, वैशाली में सेक्टर, भूड़ भारत में बुजुर्ग व उनके बेटे, वैशाली में एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं।
धार्मिक स्थलों पर विशेष जांच अभियान
संक्रमण रोकने के लिए सोमवार को मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारों में विशेष अभियान के तहत कोरोना जांच शिविर लगाए गए। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 1365 लोगों की जांच की गई। बृहस्पतिवार को जांच अभियान की शुरूआत की गई थी। इसमें अब तक मिठाई की दुकान संचालक वहां कार्य करने वाले 1370 लोगों की जांच की गई, इनमें चार लोग एंटीजन जांच में पॉजिटव पाए गए। सभी को होम आईसोलेशन में रखा गया है। रविवार को रेस्टोरेंट में कोरोना जांच अभियान चलाया गया था।