श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाज़ियाबाद श्री कलानिधि नैथानी के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक
ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राअधिकारी लोनी महोदय जनपद गाज़ियाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में अपराधियों के
विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना लोनी बॉर्डर पलुिस तलाश वांछित अभियुक्तगण के दौरान
दिनांक 07.01.2021 को सुबह अभियुक्त इमरान पत्रु कदीर लन0 मौ0 तलाश आज़ाद कॉलोनी बेहटा हाजीपुर थाना
लोनी बॉर्डर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया, जो अ0स0ं 01/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित था।
अभियुक्त रोबिन उर्फ़ टोनी का अपराधिक इतिहास
मु0अ0स0ं 98/20 धारा 147/148/149/302/34 भादवि थाना लोनी बॉर्डर गा0बाद
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.प्रा0नी0 श्री ज्ञानेश्वर बौद्ध,
2.का0 2215 मो0 इनाम
3.का0 2867 संदीप कुमार