मोदीनगर पुलिस ने डबल स्टोरी के निकट बिजली घर के पास रविवार को चैकिंग के दौरान प्रतिबंधित शराब के 37 पव्वो के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।थानाप्रभारी मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार को गोविन्दपुरी चौकी इंचार्ज राजेश बाबू पुलिस टीम के साथ बिजली घर के पास चैकिंग अभियान चला रहे थे।चैकिंग के दौरान डबल स्टोरी निवासी आकाश को शराब के 37 पव्वे क्रेजी रोमियो सहित गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।