Modinagar | गांव कलछीना तीन दिन पूर्व लापता हुए 17 वर्षीय रॉकी का शव शनिवार को गन्ने में खेत में पड़ा मिला। दोस्त ने प्रेमिका के कहने पर युवक को अगवा कर गला दबाकर हत्या की थी। हत्या करने के बाद शव को गन्ने में खेत में फेंक दिया।
एसीपी मोदीनगर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जब खालिद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा। जब थोड़ी सख्ती की तो उसने सब कुछ उगल दिया। पुलिस पूछताछ में खालिद ने बताया कि रॉकी की दुकान के पास ही जैनम की परचुन की दुकान है। रॉकी का जैनम के पास काफी आना जाना है। जैनम के आसपास आना जाना मुझे अच्छा नहीं लगता था। जब मैने जैनम से कहा कि रॉकी से कम बोला कर तो उसने कहा कि इसे रास्ते ही हटा दो। जैनम के कहने पर ही रॉकी की हत्या की साजिश रची गई।
हत्या करने के बाद शव को गन्ने में खेत में फेंका
गत 28 दिसम्बर की शाम चार बजे खालिद रॉकी के पास पहुंचा और कहा कि एक जगह चलना है। इसके बाद रॉकी अपनी बाइक लेकर खालिद के साथ चल दिया। जब वह तालाब के पास पहुंचे तो बाइक का तेल खत्म हो गया।
शाम छह बजे के आसपास वह ईख के खेत के पास ले गया। खालिद ने पीछे से रॉकी का गला दबा दिया। जब तक गला दबाकर रखा ,जब तक रॉकी की मौत न हो गई।
हत्या करने के चार घंटे तक की प्रेमिका से बात
हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के बाद खालिद अपने घर पहुंचा। पुलिस के अनुसार खालिद ने लगातार चार घंटे तक जैनम से फोन पर बात की। खालिद ने फोन पर ही जैनम से बताया कि उसने रॉकी को कैसे मारा। एसीपी सुनील कुमार सिंह ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया हैं। पुलिस ने खालिद व जैनम निवासी कलछीना को गिरफ्तार कर लिया है।