Modinagar – शुक्रवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की दर्जनों मस्जिदों में जुमे की नमाज शांति पूर्वक संपन्न हुई। नमाजियों ने मुल्क में सलामी की दुआ मांगी। धर्मगुरुओं ने नमाजियों से आपसी सौहार्द की अपील की। सभी नमाजी मस्जिदों से शांति पूर्वक तरीके से अपने घर लौटंे।
मोदीनगर बेगमाबाद स्थिरत बड़ी मस्जिद, विजय नगर मस्जिद, बिसोखर मस्जिद तथा देहात की मस्जिदों में शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ी गई। शहर मस्जिद के काजी का कहना है कि जुमे की नमाज शांति पूर्ण संपन्न हो गई है। इस दौरान मुल्क में सलामती की दुआ की गई। नमाजियों को अवगत कराया कि क्षेत्र में हिंदू, मुस्लिम भाईचारा कायम रखें। इसे सदैव बनायें रखें। किसी के बहकावे में नहीं आएं। अफवाह पर ध्यान ना दें, किसी से लड़ाई, झगड़ा न करें। यदि कोई परेशानी हो तो पुलिस प्रशासन को अवगत कराएं। अन्य धर्मगुरुओं ने भी नमाजियों से अमन, चैन कायम रखने की अपील की । सभी नमाजी नमाज अदा करने के बाद मस्जिद से आराम से अपने घर लौटें। इस दौरान पुलिस व्यवस्था दुरूस्त रही और पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने जुमे की नमाज पर अपनी पैनी नजर रखी।
