Modinagar | सामाजिक संस्था उत्थान फाउंडेशन द्वारा आयुष योजना के अंतर्गत निःशुल्क लघु चिकित्सीय शिविर का आयोजन किरणमाला सुरेशचंद जैन सरस्वती विद्या मंदिर गदाना में आयोजित किया गया।
विद्यालय के शिक्षकों, अविभावको सहित साठ व्यक्तियों की शारीरिक जाँच हुई।
शिविर का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य जगवीर शर्मा जलज ने किया। शिविर में आयुर्वेदिक, क्युप्रेशर, होम्योपेथी व साधारण जाँच विशेषज्ञ डॉ0 सुधीर राठी, डॉ0 मनोज चन्द्रा, थेरैपिस्ट रश्मि मलिक व डॉ0 वीरेन्द्र ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। कार्यकारिणी संयोजक सुनील भार्गव व नीरू भार्गव ने चिकित्सकों को सम्मानित किया। संस्था अध्यक्ष सीए राहुल जैन ने बताया की आयुष योजना का उद्देश्य एक निश्चित अंतराल बाद शहर में अलग-अलग क्षेत्र के हर उम्र के निवासियों को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण की सेवाएं देना है। शिविर को सफल बनाने में गीता पाल, नरेंद्र कुमार, विजय कुमार आदि रहें।