Modinagar। गोविन्दपुरी कॉलोनी में सारा मार्ग पर रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल व युवा पंजाबी संगठन द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आनन्द अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीजों का चैकअप किया।
चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ विधायक डॉ0 मंजू शिवाच व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल ने संयुक्त रूपसे फीता काटकर किया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि शिविर में न्यूरोलॉजिस्ट एकॉस्मेटिक सर्जन, किडनी रोग विशेषज्ञ, सामान्य चिकित्सक, आयुर्वेद, पंच कर्मा एवं मनोचिकित्सक सहित अन्य डॉक्टर मौजूद रहे। उन्होने बताया कि शिविर में सुबह आठ बजे से ही मरीज आने शुरू हो गए थे। चिकित्सा शिविर में डॉक्टरों ने 353 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाईयां भी दी। इस मौके पर विधायक मंजू शिवाच व पूर्व पालिकाध्यक्ष रामआसरे शर्मा ने कहा कि गरीब, असहाय की सेवा करना सबसे बडे पुण्य का काम है। उन्होने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों को काफी फायदा होता है। इस दौरान निर्दोष खटाना, हरेन्द्र अरोड़ा, अमितेज जैन, हिंमाशु ठाकुर, मुकुल अरोड़ा, दीपक गर्ग, राजेश गुप्ता, अरुण चैहान, मोहित शर्मा सहित अनेक व्यापारी मौजूद थे।