Modinagar | सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जीवन अस्पताल मोदीनगर के सौजन्य से मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के जगतपुरी में निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं दवाई वितरण कैंप के साथ कोविड -19 बूस्टर डोज टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
जगतपुरी में आयोजित मुफ्त चिकित्सा शिविर में , डॉ मंजू शिवाच, डॉक्टर गुलजार ,डॉक्टर उर्वशी, डॉक्टर नंदलाल एवं उनके सहयोगी मोहित ,अंकित अन्य स्टाफ उपस्थित रहें तथा मरीजों को स्वास्थ्य परामर्श भी दिया।
डॉ मंजू शिवाच जी ने बताया कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 350 कॉलोनी वासियों को मुफ्त स्वास्थ्य परामर्श एवं दवाइयां वितरित की गई।
साथ में कोविड-19 बूस्टर डोज निशुल्क टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 20 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को निशुल्क कोविड़ टीकाकरण किया गया लगभग 18 लोगों का टीकाकरण संभव हुआ। कोविड़ टीकाकरण कैंप में डॉ आबिद मलिक, डॉक्टर उज्जवल उपस्थित रहें ।
इस अवसर पर अमितेश जैन, अरुण खन्ना ,सत्येंद्र अन्य आदि लोग उपस्थित रहें ।