Modinagar |  साइबर क्राइम के तहत दिन प्रतिदिन शातिरों के अलग- अलग तरीको से लोग ठगी का शिकार हो रहें है। फर्जी व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर ठगी के मामले में प्रोपटी डीलर, पत्रकार, भाजपा नेता सहित कई से ठगी करने के मामले सामने आये है। इतना ही नहीं प्रतिष्ठित कंपनी की एजेंसी के नाम पर भी ठगी की जा रही है। हाल ही में भाजपा नेता गुरूद्धारा रोड निवासी आनंद गोयल का फर्जी व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर ओर उनकी ग्रुप में डीपी लगाकर शातिर ने दर्जनों लोगों को ठगने का प्रयास किया। बुर्जुग नेता के ग्रुप से जुडे सदस्यों से आर्थिक मदद की गुहार लगाकर ठगी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसी प्रकार गांव दौसा बंजारपुर निवासी प्रोपटी डीलर मनोज गुर्जर का फर्जी आईडी लगाकर ग्रुप बनाकर दर्जनों लोगों से खाते में लाखों रूपये के ठगी करने का मामला उजागर हुआ है। एक दैनिक अखबार के पत्रकार धनकुमार रूहेला के नाम पर भी दर्जनों लोगों से ठगी किये जाने के प्रयास के मामले को लेकर साइबर क्राइम की गतिविधियाँ उजागर हो रही है। नगर में रोजाना थाने में दर्जनो ऐसे साइबर ठगी के शिकार लोगो का ताँता लग रहा है। इस बावत ग्रुप के संचालको को जब ठगने की जानकारी प्राप्त हो रही है, तो वह ग्रुप से लेकर अपने फोन में नामजद लोगों को इस ठगी से बचने का संदेश प्रसारित कर रहें हैं। थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह का कहना है कि शिकायतें मिलने पर साइबर सेल भेजकर जांच करायी जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *