मोदीनगर। संवाददाता
दिल्ली मेरठ मार्ग पर तेल मिल गेट के सामने रविवार रात को साढ़े बारह बजे के आसपास चार वाहन आपस में भिड़ गए। इस हादसे में मेरठ निवासी एक 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गई जबकि दस लोग घायल हो गए। हालात गंभीर होने के कारण घायलों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया। हादसे के बाद दिल्ली-मेरठ मार्ग जाम जैसी स्थिति बन गई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मेरठ के जागृति विहार कॉलोनी निवासी विनय कुमार अपनी पत्नी नीरज देवी व 13 वर्षीय अनाव्रत के अलावा भतीते व दोस्त के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होकर रविवार रात को कार से गाजियाबाद से मेरठ की ओर जा रहे थे। रात करीब 12 बजकर बीस मिनट के आसपास जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर तेल मिल गेट कट से पहले पहुंचे तो आगे जा रहे मिनी ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। चालक द्वारा ब्रेक लगाने के बाद मिनी ट्रक अचानक रुक गया जिस कारण पीछे से आ रही विनय की कार गाड़ी मे जा घूसी। इसके अलावा गाजियाबाद की ओर से आ रही लग्जरी गाड़ी सहित दो वाहनों ने भी पीछे से कार में टक्कर मार दी। आगे पीछे से टक्कर लगने के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद दिल्ली मेरठ मार्ग पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टरों ने अनाव्रत को मृत घोषित कर दिया।
सूचना के 40 मिनट बाद पहुंची पुलिस
बताया जा रहा है कि सूचना देने के चालीस मिनट बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फिर वाहनों से घायलों को बाहर निकालकर जीवन अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस ने विनय, नीरज देवी, अनाव्रत के अलावा अन्य घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर अनाव्रत को मृत घोषित कर दिया गया। हालात गंभीर होने पर घायलों को मेरठ व गाजियाबाद के रेफर कर दिया गया।
हादसे के बाद दिल्ली मेरठ मार्ग पर लगा जाम
तेल मिल गेट कट से पहले हुई वाहनों की भिड़त के बाद क्षतिग्रस्त वाहन सड़क पर इस तरह गिर गए कि अन्य वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। जिस कारण दिल्ली मेरठ मार्ग पर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। देखते ही देखते दिल्ली मेरठ मार्ग पर एक किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु कराया।
देर रात सूचना मिलते ही थानाप्रभारी जयकरण सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। इस हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर हादसा करने वाले की तलाश शुरू कर दी गई है।