Modinagar। बिना अनुमति के एक मकान में पशु कटान कर रहे चार लोग पुलिस को देखकर फरार हो गए। पुलिस ने मीट बरामद कर युवकों पर पशु क्रुरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी व एएसपी मानुष पारिक ने बताया कि रविवार रात को सूचना मिली कि गांव त्योढी बिस्वा-7 में बिना अनुमति कुछ लोग एक मकान में चोरी से पशु कटान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पशु कटान कर रहे लोग अंधेरा का लाभ उठा दीवार फांदकर फरार हो गए। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में मीट बरामद किया है, और आसिफ, चांद, गुलफाम व एक अज्ञात के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि गड्ढा खोदकर बरामद किए गए मीट को दबा दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बीमार पशुओं का मीट दुकानों पर बिक्री करने का काम भी करते है।