Disha Bhoomi

Modinagr। दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है। मंगलवार को भी लगातार तीसरे रोज भी दिनभर लोग जाम से जुझते रहे। सड़क किनारे खडे वाहनों व अतिक्रमण के चलते जाम लगा रहा। चार किलोमीटर लम्बे लगे जाम के कारण सीकरी मेला जाने वाले श्रद्वालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दिल्ली मेरठ मार्ग पर रैपिड ट्रेन का निर्माण कार्य के साथ साथ जल निगम द्वारा सीवर लाइन डालने का भी कार्य कराया जा रहा है। इसके अलावा सड़क पर दुकानदारों ने भी अतिक्रमण कर रखा है। गांव सीकरीखुर्द स्थित महामाया देवी मंदिर परिसर में लगने वाले मेले के कारण दिल्ल मेरठ मार्ग पर वाहनों का दबाव है। मेला शुरू होने से पहले पुलिस प्रशासन जाम नहीं लगने के दावे कर रहा था। लेकिन उनके यह दावा हवा हवाई साबित हुआ। मंगलवार को दिल्ली मेरठ मार्ग पर सुबह से ही जाम लगना शुरू हो गया, मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग सीकरी फाटक यू-टर्न पर जाम लगना शुरू हुआ। देखते ही देखते ही वाहनों की लम्बी लाइन लगनी शुरू हो गई। जाम के कारण वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। एक किलोमीटर की दूरी तय करने में राहगीरों को एक घंटें से अधिक समय लगा।
सड़क पर फैले अतिक्रमण के चलते लग रहा जाम
रैपिड रेल निर्माण कार्य के चलते दिल्ली मेरठ मार्ग पर पहले से ही सड़क सकरी हो गई है। इसके अलावा दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है। सीकरी पेट्रोप पंप से लेकर गांव कादराबाद तक दो हजार से अधिक दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण के कारण आए दिन दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लग जाता है। मेले में आने वाले वाहनों के कारण अब तो जाम ने विकराल रुप धारण कर रखा है।
राज चैपला से महेन्द्र कट तक जाम बना जी का जंजाल
राज चैपला से लेकर महेन्द्रपुरी कट पर दोनों ओर डॉक्टरों के क्लीनिक व अस्पताल है। सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक मरीज अपने वाहनों से डॉक्टरों के पास आते है। वह लोग अपने वाहन सड़क पर आडे तिरछे खडे कर देते है। जिस कारण दिल्ली मेरठ मार्ग पर जाम लग जाता है। सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक तीन सौ मीटर की दूरी तय करने में घंटों लग जाते है।
दिल्ली- मेरठ मार्ग बड़े वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध
रूट डायवर्जन ही जाम से निजात का रास्ता
पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि महामाया देवी सीकरी मेले के चलते पुलिस अधीक्षक यातायात ने निर्णय लिया है कि 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक नवरात्री के दौरान महामाया देवी सीकरी मेले में लाखों की संख्या में दूर दराज व अन्य राज्यों से भी श्रक्षुलगण महामाया के दर्शन को पंहुचते है। जिसके चलते 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक दिल्ली मेरठ मार्ग मेरठ व गाजियाबाद से आने जाने वाले सभी बड़े वाहनों बस, ट्रक आदि का संचालन प्रतिबंधित करते हुये रूट डायवर्जन कर गंग नहर पटरी मार्ग व मेरठ से खरखौदा, मोहिद्दीनपुर से किया गया है। उनका कहना है कि मुख्य मार्ग पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण करने वालों को चिहिन्त कर लिया गया है। जल्द ही नगर पालिका परिषद व लोक निर्माण विभाग के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया जाएगा। मेले के कारण अधिक वाहन आने के कारण एनसीआरटीसी को मार्शल बढ़ाने के लिए कहा गया है। मेले को देखते हुए सड़क पर अतिरिक्त पुलिस कर्मी तैनात किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *