Modinagar |  पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की 77 वीं जयंती मनाई गई। उनकी प्रतिमा के समक्ष हवन व यज्ञ का आयोजन करते हुए वक्ताओं ने अपने विचार रखें।
दिल्ली- मेरठ मार्ग स्थित पायलट की प्रतिमा के सामने हवन व यज्ञ के उपरान्त पूर्व जिला पंचायत सदस्य व किसान नेता डॉ0 बबली गुर्जर ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पायलट गांव की गलियों से निकलकर राजस्थान में कई बार सांसद बने, केंद्र सरकार में अनेकों बार मंत्री रहे। इतना ही नहीं वह अपनी लगन, मेहन से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद तक पहुंचे। हमेशा किसान व मजदूर के हित में काम करने वाले पायलट ने तांत्रिक चंद्रास्वामी को गिरफ्तार कराकर सराहनीय कार्य किया था। जिसकी वजह से उन्हें गृहमंत्री जैसे पद से हटा दिया गया था। पायलट साहब का मुख्य नारा था, कि जब तक किसान गरीब और मजदूर के बच्चे पढ़ लिख कर उन पदों पर नहीं पहुंच जाते जहां से देश की नीतियां क्रियान्वित होती है, जब तक देश का चैमुखी विकास नहीं हो सकता।
इस मौके पर मुख्य रूप से अपने विचार रखने वाले सरदार पटेल मंच के अध्यक्ष कटार सिंह, हरिदत्त कसाना, हरवीर सिंह, सभासद बलराज गुर्जर, अप्पू गुर्जर, सभासद सुंदर गुर्जर, धर्मेंद्र डालिया, भीम सिंह भाटी, वीरपाल गुर्जर व सागर गुर्जर आदि रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *