Modinagar | खाद्य विभाग एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मोदीनगर के द्वारा कस्बा रोड पर फूड लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया ।
संगठन के अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया की 71 लाइसेंस सरकारी खर्च पर छोटे व बड़े व्यापारियों को मिलाकर बनवाए गए हैं ।
महामंत्री निर्दोष खटाना ने व्यापारियों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर अपने फूड लाइसेंस बनवाए ।
फूड अधिकारी वविजय चैधरी ने समस्त व्यापारियों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की आवश्यकता पर अधिकारियों द्वारा व्यापारियों के सदैव हित में कार्य किए जाएंगे । इस दौरान मदान,महेश कश्यप, निर्देश बैंसला, बलराज गुर्जर, विपिन चैधरी,अजय चैधरी, अजय शर्मा, वीरेंद्र त्यागी, वैभव गुप्ता, रोहित गुप्ता शील कश्यप आदि व्यापारी गण कैंप में उपस्थित रहें ।