Modinagar। ईद-उल-फितर व शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर गुरूवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में भारी पुलिस संग नगर के मुख्य बाजार व दिल्ली मेरठ मार्ग पर फ्लैग मार्च निकाला गया। इसके अलावा थाना निवाड़ी में उपजिलाधिकारी व पुलिस सीओ की उपस्थिती में धार्मिक गुरुओं के साथ बैठक की। बैठक में धार्मिक गुरुओं को नसीहत दी कि वह नियमों के साथ त्यौहार व शांतिपूर्ण तरीके से मनायें और असामाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को दें।
पुलिस क्षेत्राधिकारी मोदीनगर सुनील कुमार सिंह व थाना प्रभारी आरती चौहान ने भारी पुलिस फोर्स के साथ गुरुवार को मोदीनगर मे फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च मोदीनगर थाने से शुरू होकर नगर के मुख्य बाजारों, कॉलोनियों व मुख्य मार्ग से होाता हुआ निकला। इस दौरान पुलिस द्वारा लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। इसके अलावा निवाड़ी थाना परिसर में एक शांति समिति की बैठक का आयोजन उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला व सीओ सुनील कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में हुआ। बैठक में निवाड़ी थानान्तर्गत पड़ने वाले धार्मिक स्थलों के धर्म गुरूओं की मौजूदगी रही। उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने धार्मिक गुरुओं से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग करने की अपील की। उन्होने कहा कि अपनी क्षेत्र की हर छोटी छोटी बातों पर ध्यान देना है। यदि स्थिति बिगड़ने की स्थिति हो तो इसकी सूचना त्वरित गति से पुलिस प्रशासन को देना आवश्यक है। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान देने व उनकी गतिविधियों पर नजर रखने की नसीहत भी दी। खासकर ईद- उल-फितर के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनायें जाने की अपील भी की। इस दौरान दर्जनों धर्मगुरूओं व क्षेत्र के संभ्रात नागरिकों ने बैठक में शिरक्त की।