शेयर बाजार में आज दो कंपनियों Five Star Business और Archean Chemical के आईपीओ सूचीबद्ध हुए। Five Star Business के आईपीओ की फ्लैट लिस्टिंग के बाद अब शानदार तेजी देखने को मिल रही हैं। फाइव स्टार बिजनेस का शेयर 18.45% की तेजी के साथ 532.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, Archean Chemical के आईपीओ में लिस्टिंग के बाद मुनाफावसूली का दौर जारी है। 12 बजे तक कंपनी का शेयर 10.18% की तेजी के साथ 448.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
कहां किसकी हुई थी लिस्टिंग
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर फाइव स्टार बिजनेस आईपीओ की लिस्टिंग 449.95 रुपए के लेवल पर हुआ था। वहीं, एनएसई यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ये स्टॉक 468.80 के लेवल पर लिस्ट हुए हैं। शेयर का इश्यू प्राइस 474 रुपए था। दूसरी ओर, केमिकल सेक्टर की कंपनी आर्कियन केमिकल आईपीओ हल्के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 407 रुपए था लेकिन बीएसई पर ये शेयर 449 (13.86 फीसदी) और एनएसई पर ये शेयर 450 रुपए के लेवल पर लिस्ट हुआ।
क्या है दोनों कंपनियों का कारोबार
फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस सेक्टर की कंपनी है। 1984 में शुरू हुई यह कंपनी कारोबारी लोन देती है। जून 2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक आठ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में इसकी 311 शाखाएं हैं। वित्त वर्ष 2021-22 में इसकी टोटल इनकम सालाना आधार पर 19.49 फीसदी बढ़कर 1,256.16 करोड़ रुपये रही। वहीं इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 358.99 करोड़ रुपये से बढ़कर 453.54 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड दुनिया भर के ग्राहकों को ब्रोमीन, औद्योगिक नमक और पोटाश के सल्फेट के उत्पादन और निर्यात पर केंद्रित है। यह गुजरात के तट पर स्थित कच्छ के रण में अपने नमकीन भंडार से उत्पादों का उत्पादन करती है और गुजरात में हाजीपीर के पास अपनी सुविधा में उत्पादों का निर्माण करती है।