गोंडा कुएं में गिरे बछड़े को निकालते समय जहरीली गैस से पांच व्यक्तियों की मृत्यु के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ ने मृतक परिवार के आश्रित को दो -दो लाख रुपए देने का दिया आदेश
श्याम बाबू कमल गोंडा
मौके पर डीएम , एसपी व सिटीमजिस्टृट ने घटना स्थल का किया निरीक्षण
गोंडा, मंगलवार को गोंडा शहर के महराजगंज पुलिस चौकी के 100 मीटर दूर स्थित कुएं में अचानक बछड़ा गिरने से उसे निकालने गये पांच लोगों की मौत हो गई, इनमें अधिकांश किशोर शामिल हैं। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची जो राहत कार्य में लगी रही। मौके पर डीएम डा नितिन बसंल व एसपी आरके नैययर , सिटी मजिस्टृट वदना दिवेदी, कोतवाल आलोक राव पहुंचे, बाहर निकाले गये व्यक्तिओं को जिला अस्पताल पहुंंचाये जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिये।
नगर पालिका परिषद क्षेत्र के राजा मोहल्ला में महराजगंज पुलिस चौकी के पास एक कुआं है जहां पर दोपहर में एक बछडा उसमें गिर गया, शोर मचने पर बैभव पुत्र बहादुर , दिनेश उर्फ छोटू पुत्र शिवशंकर , रवि शंकर उर्फ रिंकू पुत्र शिवशंकर ,विष्ण्ु दयाल पुत्र रमेश रावत, मन्नू सैनी पुत्र सुखलाल सैनी ने बछडा निकालने के लिए कुएं में नीचे उतरे और पानी गंदा होने से वे सभी बेहोश हो गये, बछड़ा निकाल पाये लेकिन बहादुर लोग नहीं निकल पाये। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाडिया पहुंची तब तक बहुत देर हो चुकी थी, बाद में डीएम , एसपी, सिटी मजिस्टृट, एएसपी महेंद्र कुमार समेत दर्जनों अधिकारियों का अमला पहुंचा , युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सब को मृत घोषित कर दिया जिसमें चार बारी व एक सैनी बिरादरी के थे, डीएम डां नितिन बंसल ने बताया कि कुएं में बछड़ा गिरने के बाद 5 लोग उसे निकालने के लिए कुएं में उतरे कुएं की जहरीली गैस से सभी लोग बेहोश हो गए सभी को जिला अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया सभी 18 साल से उपर है, शासन की मंशा के अनुसार मदद की जाएगी।
छुट्टा जानवर व नपाप गोंडा में नहीं ठौर
गोंडा, बीच शहर में कुएं खुला पड़ा रहा, छुट्टा जानवर के लिए ठौर नहीं, मंडलायुक्त के आदेश पर भी गौ आश्रय स्थल नहीं बना, यहां के जानवर ग्रामीण गौ आश्रय केद्र में भेजे जा रहे है, ग्रामीणों के विरोध पर उन पर सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया जाता है, यह नगर पालिका की दबंगई है कि स्वयं के घर की रखवाली न कर दूसरे के घर में दखल देने की आदत है।
शहर में एक नहीं कई कुएं खुले पडे
गोंडा, शहर में पाइप लाइन बिछने व हैंडपंप लगने के बाद कुओं के रखरखाव पर नगर पालिका परिषद ने ध्यान नहीं दिया, नतीजा महराजगंज पुलिस के पास कुएं में पांच लोगों की अकाल मौत हो गई। ऐसे की 25 वार्ड में कुएं हैं, इनके रखरखाव की व्यवस्था व उपयोगिता नहीं है। ईओ विकास सेन ने बताया कि नपाप गोंडा के गौ आश्रय केंद्र के लिए मुर्गी फार्म के पास जगह मिली जिसमें विवाद बताया , इससे गौ आश्रय केद्र नहीं है, यहां के जानवरों को गांव में भिजवाना पडता है, वहीं कुओं के ढकने का कोई प्रस्ताव सभासदों दवारा नहीं मिला ,इससे कुओं को नहीं ढका जा सका। इस बारे में अध्यक्ष उज्मा राशिद से बात नहीं हो पायी।
कुएं में गिरे बछड़े को निकालने में कुएं की जहरीली गैस से 5 लोगों की मौत का मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया ,प्रत्येक मृतक के आश्रित को 2-2 लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की।