मोदीनगर। एसआरएम आईएसटी के डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के तत्वाधान में तकनीकी शिक्षा के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अंतर्गत अटल स्कीम के तहत पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संस्थान के सभागार में आयोजित कार्यक्रम शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि निदेशक राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, सिलचर, असम प्रो0 शिवाजी बंद्योपाध्याय व विशिष्ट अतिथि प्रो0 व एसोसिएट हैड अनुसंधान प्रौद्योगिकी ऑकलैंड विश्वविद्यालय, न्यूजीलैंड, डॉ0 पीटर हान जू चोंग ने सयुक्त रूप से नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स व वायरलेस संचार शिक्षा में अनुसंधान पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा करके सभा को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने मानव जीवन में नैनो इलेक्ट्रॉनिक्स मैटेरियल्स की उपयोगिता को बताते हुए बताया कि कैसे अनुसंधान प्रौद्योगिकी ऑकलैंड विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानो में नैनो मेटेरिलस में हो रही नई शौध हमारी आने वाली दुनिया को बदलने का दम रखती है। इस ऑनलाइन कार्यक्रम के उद्घाटन में डॉ0 एनएम मिश्रा, डीन मैनेजमेंट, डॉ0 आरपी महापात्रा  डीन एडमिशन,डॉ0 नवीन अहलावत डीन कैंपस लाइफ भी मौजुद रहे। डॉ0 पंकज सिंह व संचालन समन्वयन डॉ0 पंकज सिंह, सहसमन्वयन डॉ0 सत्य साई  श्रीकांत व डॉ0 प्रशांत मणि  के द्वारा किया  गया। पांच दिवसीय इस कार्यक्रम मे डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन, भारतीय तकनीकी संस्थान, नेशनल तकनीकी संस्थान, जामिया यूनिवर्सिटी व देश के दूसरे सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के शिक्षक एवं साइंटिस्ट आदि हो रही नई नई खोजों के बारे मे जानकारी देंगे। इस ऑनलाइन कार्यक्रम मे भारत के विभिन्न राज्यों के 170  से भी जयादा शिक्षक व शोधकर्ता भाग ले रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *