Disha Bhoomi

Modinagar अब गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी कराने के लिए मोदीनगर व मुरादनगर के चक्कर नहीं काटने पडे़ंगे। कस्बा निवाड़ी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार सुबह पहली डिलीवरी हुई। डिलीवरी के बाद जज्चा बच्चा स्वस्थ है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में यह सेवा शुरू होने के बाद एक दर्जन से अधिक गांवों की महिलाओं को फायदा होगा।
केन्द्र प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह पांच बजे कस्बा निवाड़ी निवासी कपिल कुमार की पत्नी राधिका (22वर्ष ) को केन्द्र में भर्ती कराया गया। जांच करने के बाद पता चला कि डिलीवरी नार्मल हो सकती है। इसके बाद स्वास्थ्यकर्मी हिमानी कौशिक व गायत्री देवी को बुलाया गया। सूचना मिलते ही दोनों तुरन्त अस्पताल पहुंच गई।
नार्मल तरीके से हुई डिलीवरी
हिमानी कौशिक ने बताया कि महिला राधिका की डिलीवरी नार्मल तरीके से हो गई। राधिका ने बच्ची को जन्म दिया है। अस्पताल में पहली डिलीवरी होने पर मिठाई बांटकर खुशी मनाई। हिमानी ने बताया कि एक माह पहले यह सुविधा शुरू कर दी गई थी। रविवार सुबह पहली महिला को भर्ती किया गया।
सीएमओ बोले- जल्द ही अन्य जगह भी मिलेगी सुविधा
सीएमओ भवतेश शखधर ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के तहत अब ग्रामीण स्तर पर की स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कस्बा निवाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रसव कराने की शुरुवात टायल के तौर पर की गई। जल्द ही अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी यह सुविधा शुरू कर दी जाए। ग्रामीण क्षेत्र में प्रसव के दौरान होने वाली मौतों में कमी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *