एक कैमिकल फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में मौजूद मालिक सहित तीन लोग झुलस गए। जिनको तत्काल उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम व पुलिस मौके पर पहुच गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां की मदद से आग पर घंटो मशक्कत के बाद काबू पाया।
कादराबाद स्थित विकास नगर इंडस्ट्री एरिया में गुरूवार की दोपहर एक केमिकल फैक्ट्री में भयंकर आग लग जाने से फैक्ट्री में काम करने वाले दो मजदूरों सहित फैक्टी स्वामी नितिन गुप्ता बुरी तरह झुलस गयें। लोगों की चीख पुकार सुन जुटे लोगों ने किसी तरह घायलों को भीतर से निकाला ओर उन्हें उपचार के लिए एक नीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पंहुची फायर ब्रिगेड की टीम ने दो गाडियों की मदद से घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एफएसओ मामचंद बडगुर्जर ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचने पर पता चला कि फैक्टी स्वामी समेत तीन लोग आग से झुलस गए है। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नही चल पाया है। पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम जांच कर रही है।