Modinagar | मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। थानार्न्त्गत फफराना बस्ती स्थित बाल्मिकी कॉलोनी में बीती रात मनवीर सिंह के पुत्र शंकर व मदन अपने घर के बाहर खडे हुये थे। तभी पडोस मे रहने वाले गौरव ने शराब के नशे मे गाली गलौच करनी शुरू कर दी। दोनों भाईयो ने जब इसका विरोध किया तो लगभग आधा दर्जन साथियों के साथ धारदार हथियार व लाठी डंडो को लैस हो कर शंकर व मदन पर हमला बोल दिया।
इस हमले में दोनों भाई बुरी तरह घायल हो गयें।
पीडितो ने इस संबन्ध में थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी योगेद्र सिह ने बताया कि सभी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।