Modinagar | मोदीनगर थाना अन्तर्गत गांव आबिदपुर मानकी में 3 अक्टूबर को तेज बाइक चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद में बाइक सवार युवकों ने गांव निवासी बेगराज के साथ मारपीट कर दी थी। इस मामले में बेगराज और मोदीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। गांव के लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता कराने के लिए शनिवार रात को गांव में ही पंचायत बुलाई थी। पंचायत में दोनों पक्षों के लोगों को बुलाया गया था। पंचायत में किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच फिर से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आमने.सामने आ गए और जमकर लाठी डंडे चले व पत्थरबाजी हुई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में काफी देर तक पत्थरबाजी होती रही। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहें लोगों को लाठी फटकार कर खदेड़ दिया। थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि इस मामले में किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। उन्होंने बताया कि एसआई सतीश कुमार की तहरीर पर दिलदार, अरसद, भूरे, बेगराज, सुंदर, सागर, नीरज व 20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि सोनू व दिलदार सहित तीन को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।