Modinagar | मोदीनगर में बागपत के भाजपा सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने कहा कि किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान न होने तक उनके ट्यूबवेल के कनेक्शन न काटे जाए। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपने यहां लगने वाले विद्युत मीटर का विरोध न करें।
उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि जल्द से जल्द किसानों के यहां सोलर पैनल लगवा दिये जाएं। जिससे बिजली के बिल के झंझट से उन्हें पूरी तरह छुटकारा मिल सके। उन्होंने बताया कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने अगले कुछ महीनों में देश के किसानों को बिजली के बिलों से छुटकारा दिलाने का आश्वासन दिया है।
भाजपा सांसद ग्रीन पार्क कॉलोनी में नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन करने के बाद यहां पत्रकारों से वार्ता कर रहें थे। सांसद ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता करना देश के लिए बड़ी उपलब्धि है, इसके तहत आगामी 30 नवंबर तक देश के 56 शहरों में 200 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
उन्होंने कहा कि यदि उन्हें क्षेत्र में भूमि उपलब्ध होती है, तो वे महिला विकास केंद्र का निर्माण तुरंत शुरू करा देंगे। उन्होंने राज चौराहे के निकट स्थित कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय परिसर में भी एक अस्पताल बनवाए जाने की बात कही। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल, सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी, पूर्व विधायक सुदेश शर्मा, पूर्व चेयरमैन रामआसरे शर्मा, सत्येंद्र त्यागी, दीपक वत्स, मूलचंद शर्मा, योगेंद्र पतला आदि मौजूद रहें।