Modinagar | मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित एसआरएम यूनिवर्सिटी के छात्रों के दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक गुट का गेट बंद कर दिया। इसके विरोध में गुस्साए भाकियू से जुड़े किसानों ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी का गेट बंद कर नारेबाजी करते हुए हंगामा काटा और वहीं धरना देकर बैठ गए।
भाकियू के धरने से यूनिवर्सिटी प्रशासन में हड़कंप मच गया। उन्होंने किसानों को मनाने का काफी प्रयास किया, मगर आक्रोशित किसानों ने उनकी एक न सुनी। इससे बैकफुट पर आए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों के दूसरे गुट पर भी कार्रवाई की। इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।
बीती 11 नवंबर को निवाड़ी थाना क्षेत्र स्थित एसआरएम यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच संघर्ष हो गया था। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। बीते दिन एसआरएम यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों के एक गुट का कैंपस में प्रवेश प्रतिबंध का नोटिस गेट पर चस्पा कर दिया। इसकी जानकारी जैसे ही छात्रों के दूसरे गुट को लगी तो आक्रोश पैदा हो गया।
विरोध में भारतीय किसान यूनियन से जुड़े दर्जनों किसान वरिष्ठ नेता नेपाल काजमपुर और पप्पी नेहरा के साथ बुधवार सुबह दस बजे के आसपास सैकड़ों किसान एकत्रित होकर एसआरएम यूनिवर्सिटी पहुंचे और गेट पर नारेबाजी करते हुए धरना शुरू कर दिया। सूचना पर निवाड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। करीब तीन घंटा तक धरना चला। एसएचओ ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा छात्रों के दोनों गुटों का प्रवेश प्रतिबंध करने पर किसान धरना समाप्त कर वापस लौट गए। इस अवसर पर ब्रह्मपाल सिंह,दीपक चौधरी,रवि गदाना,टीनू चौधरी,सुबोध और हरपाल आदि सहित दर्जनों मौजूद रहें।