Modinagar | किसानों ने कड़ाके की सर्दी में शुगर मिल क्षेत्र में अलाव जलाने की मांग को लेकर गुरुवार को तहसील पर प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप था, कि हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में शुगर मिल के आसपास एक स्थान पर ही अलाव जलाकर खाना पूर्ति कर दी जाती है, जबकि यहां रोजाना कई सौ की संख्या में किसान पहुंचते है।
ऐसे में सर्दी से बचाव के उपाय नहीं होने के कारण किसानों को खुले आसमान में ठिठुरना पड़ रहा है। इसके अलावा किसानों ने सहकारी साधन समितियों पर खाद उपलब्ध कराने की भी मांग की। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। रालोद के जिलाध्यक्ष अमित त्यागी व वरिष्ठ नेता रणवीर दहिया के नेतृत्व में एकत्रित होकर गुरुवार को तहसील पहुंचे। किसान नेता सतेन्द्र तोमर ने बताया कि सर्दी को देखते हुए मौसम विभाग ने भी अर्लट जारी किया हुआ है। ठंड में शुगर मिल में गन्ना आपूर्ति के दौरान किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने तहसील प्रशासन से अलाव की संख्या बढ़ाने तथा किसानों को कंबल उपलब्ध कराने की मांग की। बताया कि सहकारी साधन समितियों पर खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण फसलें प्रभावित हो रही।
दुकानदार कर रहें कालाबाजारी
आरोप लगाया कि सहकारी समितियों के मिलीभगत के चलते निजी दुकानदार खाद की काला बाजारी कर रहें हैं।
इसके अलावा आवारा पशुओं से हो रहें फसलों के नुकसान की भरपाई करने की भी मांग की। उन्होने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। तहसीलदार हरिप्रताप ने किसानों को समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने का भरोसा दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सतेन्द्र तोमर, एडवोकेट अरूण दहिया, संजीव त्यागी, अजीत खंजरपुर व दीपक आदि मौजूद रहें।