Modinagar | किसानों के गन्ना बकाया भुगतान की मांग को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल जिला गन्ना अधिकारी से मिला और गन्नें का बकाया भुगतान दिलायें जाने की मांग की। किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला गन्ना अधिकारी प्रदीप तेवतिया से मिला और मोदी शुगर मिल मोदीनगर पर गन्ना किसानों के बकाए भुगतान व ब्याज के बारे में वार्ता की। प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि त्योहारों दीपावली, गोवर्धन, भैया दूज से पूर्व गन्ना किसानों को पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान ब्याज सहित कराया जायें। इस दौरान जिला गन्ना अधिकारी प्रदीप तेवतिया व गन्ना समिति सचिव अजय प्रताप सिंह ने समस्रूा के निस्तारण का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल में सत्येंद्र तोमर, सतपाल तेवतिया, एडवोकेट अरुण दहिया, अजीत खंजरपुर, नेपाल सिंह, उम्मेद सिंह, वरुण दहिया, प्रवीण, विजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहें ।
