Modinagar | दशमेश खालसा सेवा ट्रस्ट के तत्वधान में साप्ताहिक लंगर की सेवा सैनी मोटर्स, एमएम इंटर कॉलेज के सामने, स्थित गुरु महाराज के चरणों में अरदास करके किया गया।
दशमेश खालसा सेवा ट्रस्ट के द्वारा शुरू की गई साप्ताहिक लंगर में शहर के दो परिवार नरूला व अरोड़ा परिवार द्वारा अपने बुजुर्गों की याद में लंगर सेवा में सहयोग किया गया। परिवारों ने सपरिवार पहुंचकर सेवा निभाई और दशमेश परिवार के सभी सेवादारों का आभार व्यक्त किया। परशादे रोटी सेवा के साथ निस्वार्थ भाव से जुड़ते सभी परिवारों के प्यार और आशीर्वाद से लगभग 100 से भी अधिक परिवारों से परशादे ध्रोटी की सेवा लंगर के लिए आई, और लगभग 1000 श्रद्धालुओं से ज्यादा जरूरतमंद लोगों ने लंगर का स्वाद लिया। इस दौरान ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी विकास भसीन, अध्यक्ष अंकुर अरोड़ा, महासचिव गुरमीत सिंह, जतिन अरोड़ा, आशीष अरोड़ा, आशीष भूटानी, सरबजोत सिंह नय्यर, डॉ0 केवल कृष्ण थम्मन, विपिन खन्ना, विक्की नरूला, अनिल अरोड़ा, अनुराग सैनी, हरजीत सिंह, बलबीर मेहता, अमरजीत सिंह, इवेन्द्र सिंह, शिवम कोहली, अभिषेक सिंह, गौतम अरोड़ा, सचिन वधावन, देवेंद्र सिंह पुरी, काके भैया, सुरजीत सिंह, हरजीत सिंह, एकम सिंह, रजनी सैनी, सांविका सैनी आदि उपस्थित रहें।
Disha Bhoomi
