विदित है कि एसएसपी गाजियाबाद श्री कलानिधि नैथानी द्वारा फ्रॉड/धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध #ऑपरेशन420गाजियाबाद #operation420Gzb के तहत कठोरतम कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।
इसी क्रम में आज दिनांक 13/9/ 2020 को धर्मेंद्र कसाना नामक व्यक्ति ने डायल 112 पर ट्रैक्टर लूट की सूचना दी, जिसकी जांच के क्रम में पाया गया कि उक्त ट्रैक्टर बैंक की किस्त टूटने के कारण बैंक वालों ने कब्जे में लिया था यह जानते हुए भी उसके द्वारा लूट की एक झूठी सूचना Dial-112 पर की गई, पीआरवी-2169 एवं प्रभारी निरीक्षक टीला मोड़ ने मौके पर पहुंचकर सूचना कर्ता व ट्रैक्टर के ड्राइवर से सख्ती से पूछताछ करने पर पूरा मामला खुलकर सामने आया, गलत सूचना देने के आरोप में दोनों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई कर हवालात में भेजा गया है।
गाजियाबाद पुलिस की जनता से अपील है कि किसी भी प्रकार की झूठी सूचना अनुचित लाभ प्राप्त करने के लिए ना दें अन्यथा कार्रवाई होगी।