Modinagar। दयावती मोदी पब्लिक स्कूल के प्रबंधन ने छात्र अनुराग के असामयिक निधन को दुर्भाग्यपूर्ण घटना करारते हुए हृदय से भारी अफसोस जताया है।
स्कूल प्रबंधन द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा है कि गत 20 अप्रैल 2022 को एक हृदय विदारक घटना हुई, जब दुर्भाग्य से उनके स्कूल का एक उज्ज्वल और प्रतिभाशाली छात्र अनुराग भारद्वाज के असामयिक निधन के कारण वह सब से जुदा हो गया। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि भगवान उसकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा पीडित परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस कठिन समय में पूरा स्कूल परिवार उनके साथ खड़ा है और हृदय से संवेदना व्यक्त करते हैं। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को देखते हुए प्रबंधन ने घटना की स्वतंत्र आंतरिक जांच कराने का फैसला किया है। उक्त जांच करने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। जिसमें विजय कुमार मोदी, उमेश मोदी समूह के संचालन प्रमुख अध्यक्ष राजीव कुमार, उमेश मोदी ग्रुप के उपाध्यक्ष सदस्य, वरिष्ठ शिक्षा प्राप्त एवं पूर्व प्रधानाचार्य जेसी चावला, एसएस कौशिक समिति के सचिव शामिल हैं। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन एक और निर्णय लिया , कि जांच पूरी होने तक विद्यालय के प्राचार्य नेत्रपाल सिंह एवं विद्यालय प्रबंधक राजेन्द्र तायल को छुट्टी पर भेजा जा रहा है, ताकि निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रबंधक के रूप में जांच हो सके। इसके अलावा, प्रबंधन ने कुछ और कदम उठाए हैं जिसमें राजीव कुमार को तत्काल प्रभाव से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सभी को सुरक्षा अनुपालन का (परिवहन सहित) कानून के तहत निर्धारित नियम अनुसार कड़ाई से पालन किया जाएगा। तथा वाइस प्रिंसिपल को स्कूल का अंतरिम प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है।