Modinagar | मोदीनगर के डॉ० के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में 35 यूपी वाहिनी एनसीसी मोदीनगर के तत्वाधान में वाहिनी के समस्त विद्यालय डॉ० के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज, चैधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज पतला, महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज गोविंदपुरी, श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर ,आदर्श जनता इंटर कॉलेज फरीदनगर, श्री कृष्ण इंटर कॉलेज निवाड़ी तथा केंद्रीय विद्यालय मुरादनगर के जूनियर डिवीजन के एनसीसी कैडेट की । प्रमाणपत्र के लिए परीक्षा आयोजित कराई गई। परीक्षा वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा के निर्देशन एवं वाहिनी के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल रामपाल दहिया की देख रेख में संपन्न कराई गई है। मोदी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने बताया कि परीक्षा में 183 एनसीसी कैडेट उपस्थित रहें जिन्होंने द्विवर्षीय प्रशिक्षण के उपरांत लिखित परीक्षा, हथियार प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, ड्रिल टेस्ट एवं फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट आदि के माध्यम से अपने हुनर को प्रदर्शित करते हुए जोश के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। विदित हो की परीक्षा में बैठने के लिए प्रशिक्षण के दौरान दोनों वर्षों में अलग-अलग 75ः उपस्थिति एवं कम से कम एक कैम्प अवश्य होता है। परीक्षा के उपरांत वाहिनी का प्रतिनिधित्व करते हुए गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए वाहिनी के तीन एन सी सी कैडेट्स तुसार सिरोही (गार्ड ऑफ ऑनर) सुरभी (कर्तव्य पथ पर मार्च) एवं यस शर्मा (सांस्कृतिक कार्यक्रम) हेतु प्रतिभाग करने एवं वाहिनी को गौरान्वित करने के लिये एवं कैडेट्स के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य करने पर वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा ने तीनों आर डी सी परेड में प्रतिभाग करने वाले कैडेट्स को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए उन्हें राष्ट्र के विकास में योगदान देकर और बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। वाहिनी के सुबेदार मेजर राजेंद्र सिंह ने बताया कि सभी कैडेट्स एन सी सी के ध्येय एकता और अनुशासन का पालन करते हुए परीक्षा में सम्मिलित हुए।
परीक्षा को सफल बनाने में कॉलेज प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल, एन सी सी अधिकारी प्रवीण जैनर , राजीव मैत्रेय, रितेश राय , डॉ० अमित कुमार,ले० नागेन्द्र कुमार , शरद बाजपेयी, सी टी ओ राजीव कुमार, प्रीति, सूबेदार सरदार सिंह, बीएचएम सुरजीत सिंह, हवलदार बृजमोहन, हवलदार फोरबा शेरपा, संजीव यादव राजकुमार, एन सी सी कैडेट्स अर्पित चैधरी, अर्पित शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।
