Modinagar मोदीनगर में तीन साल बाद भी सीवर लाइन डालने का काम पूरा नहीं हुआ है। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी के तहत गुरुवार को विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने नगर के विकास कार्यों के संबंध में जीडीए एवं जल निगम के अधिकारियों के साथ एक बैठक की।
बैठक के दौरान विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने बताया कि गोविंदपुरी की अग्रसेन पार्क से विवेकानंद चौक तक की सड़क काफी जर्जर स्थिति में है। उन्होंने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण एवं जल निगम के अधिकारियों को सख्ती से निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द कराया जाए, क्योंकि आम जनमानस में अत्यधिक आक्रोश है। साथ ही सड़क में जो गहरे गड्ढे हैं, उनको तुरंत भरा जाए।
अधिकारियों ने विधायक को सड़क निर्माण पर किया आश्वस्त
सुबह व शाम सड़क पर पानी का छिड़काव किया जाए। इस पर अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण से अनापत्ति पत्र प्राप्त कर तुरंत सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इस अवसर पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से अनुज कुमार, गणेश जोशी, अखिलेश तथा जल निगम से प्रशांत कुमार व राहुल कुमार अन्य आदि लोग उपस्थित रहंे।
600 करोड़ की लागत से डाली जा रही सीवर लाइन
प्रधानमंत्री अमृत योजना के तहत मोदीनगर नहर पालिका परिषद क्षेत्र में साल 2019 से 600 करोड़ की लागत से सीवर लाइन डालने का काम किया जा रहा है। जल निगम गाजियाबाद की तरफ से इस कार्य को किया जा रहा है। सीवर लाइन डालने के बाद खोदे गए गड्ढे को भरने के साथ ही सड़क निर्माण को कराने की जिम्मेदारी भी जल निगम की है। जल निगम ने पूरे शहर को खोदकर रख दिया है। अभी तक सिर्फ तीस प्रतिशत सड़क का ही निर्माण किया गया है।