नई दिल्ली. ‘बिग बॉस 16’ का ‘फैमिली वीक’ जारी है. शो में एक-एक कर कंटेस्टेंट्स के घरवाले एंट्री करते हुए शो में शामिल हो रहे हैं. साजिद खान, एमसी स्टैन, प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम के घरवाले के बाद अब टीना दत्ता (Tina Dutta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की मां शो में एंट्री लेने वाली हैं. शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा रहा है कि टीना की मां घर में एंट्री करते ही भारी भूल कर बैठती हैं, जिसे देख घरवाले अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं.

दरअसल, वायरल हो रहे प्रोमो में जब टीना की मां घर में आती हैं को सामने खड़ी श्रीजिता डे (Srijita De) को पीछे से गले लगाकर उनपर प्यार लुटाने लगती हैं. बता दें कि शो में टीना और श्रीजिता अक्सर आपस में लड़ती रहती हैं. उनकी आपस की जानी दुश्मनी घरवालों के बीच काफी फेसम है. ऐसे में उनकी मां को श्रीजिता डे को गले लगाना लोगों को काफी अमेजिंग लेकिन फनी लग रहा है. अब सोशल मीडिया पर यह खूब शेयर किया जा रहा है.

मजेदार है प्रोमो
जारी हुए प्रोमो में देखा जा सकता है कि कैसे टीना दत्ता की मां की एंट्री घरवालों के बीच हंसी-खुशी का माहौल पैदा कर देती है. टीना की मां बंगाली गाना ‘जोड़ी तोर डाक शुने के ना आशे’ गाती हुई आती हैं और जाकर श्रीजिता डे को पीछे से गले लगा लेती हैं. वह श्रीजिता को सामने से देखती है और पूछती है ‘मेरी बेटी कहां गई?’

Tags: Bigg boss, Entertainment news., Tina Datta, Tina Dutta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *