मुंबई: बॉलीवुड स्टार सलमान खान जहां ‘झलक दिखला जा 10’ के फाइनलिस्ट से जुड़ते नजर आए, वहीं ‘डांस रिएलिटी शो’ की जज माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ‘बिग बॉस 16’ के कंटेस्टेंट्स से बातचीत करती हैं और उनके बारे में अपना नजरिया जाहिर करती हैं. सलमान खान ‘झलक दिखला जा 10’ के कंटेस्टेंट से ‘बिग बॉस 16’ के घरवालों को सुझाव देने के लिए भी कहते हैं.
माधुरी ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर कंटेस्टेंट से जुड़ती हैं और अपना नजरिया बयां करती हैं. वे कहती हैं कि जहां अर्चना गौतम मुखर हैं और खुद को अभिव्यक्त करती हैं, वहीं अंकित गुप्ता मुश्किल से बोलते हैं. वह कहती हैं, “यहां भी एक आवाज जो हम तक पहुंचती है, वह अर्चना गौतम की है और अंकित की आवाज नहीं पहुंचती है.”
माधुरी ने अब्दु रोजिक से उनके लिए एक गाना गाने का अनुरोध किया और उन्होंने 1989 की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ का ‘दिल दीवाना बिन सजना के ‘ गाया. अब्दु अपनी गायनशैली से सभी को प्रभावित करते हैं, और तभी सलमान ने जाने-माने फिल्म निर्माता और जज करण जौहर से हुक स्टेप करने के लिए कहा.
शो का एक अन्य आकर्षण वरुण धवन और कृति सेनन सहित ‘भेड़िया’ के कलाकारों की उपस्थिति है, जो साल 2001 की फिल्म ‘लज्जा’ के गाने ‘बड़ी मुश्किल’ पर माधुरी के साथ ठुमके लगाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg boss, Madhuri dixit
FIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 02:06 IST